sidhi pravesh shukla viral video : सीधी। प्रशासन ने पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो सामने आने के बाद ही प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई थी।
इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि ‘इस मामले में एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।
आगे उन्होंने लिखा कि ‘मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।’
एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।
मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना। https://t.co/x1SUjRuUGb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 5, 2023
बता दें कि दिलीप मंडल नामक एक यूजर द्वारा ट्ववीट कर कहा गया था कि ‘अगर इस केस में बुलडोजर नहीं चला तो यही माना जाएगा कि आपमें न्याय करने की क्षमता नहीं है और आप समदर्शी नहीं हैं। इसी ट्वीट को रिप्लाई करते हुए सीएम ने यह ट्वीट किया है।
वहीं एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी के घर में बुलडोजर चलाने के दौरान आरोपी की मां रोती बिलखती दिखाई दे रही हैं। उनके द्वारा यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि आरोपी को चाहे जेल में डाल दो पर उनका घर न तोड़ो, वे भीख मांगकर खा लेंगी लेकिन घर न तोडें।
करे कोई, भरे कोई … इसलिये बुलडोजर गलत है … आरोपी की मां फूट-फूटकर रोई बेहोश हो गई … पूरा परिवार हाथ जोड़ता रहा लेकिन बुलडोजर नहीं रूका … #प्रवेश_शुक्ला #PraveshShukla pic.twitter.com/uyeK5We4rI
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 5, 2023
read more: सरकार की सख्ती से पाकिस्तान के व्यापार घाटे में 43 प्रतिशत की गिरावट
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
5 hours ago