BSP MLA’s scathing attack : दमोह- प्रदेश में दबंग स्वाभाव और बेवाक बोल, किसानों की तरफ से आवाज उठाने वाली मशहूर पथरिया की एकमात्र बसपा विधायक रामबाई परिहार एक बार फिर अपने बेबाक बोल से चर्चा में आई हैं उन्होनें सागर में स्थित सागर श्री हॉस्पिटल के बहाने मंत्रियों और प्रदेश की भाजपा सरकार को आढे हाथों लिया है। रामबाई ने आरोप लगाया है कि सागर श्री अस्पताल में प्रदेश के मंत्रियों की हिस्सेदारी है। मंत्रियों के एक ईशारे पर वहां पर गलत रिपोर्ट तैयार की जाती है। आपको बता दें कि उनका ईशारा प्रदेश के केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव की तरफ था। दरहसल गोपाल भार्गव और रामबाई के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। विधायक रामबाई ने गोपाल भार्गव का नाम लिए बिना बार-बार मंत्री कहकर आरोप लगाती रहीं। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
BSP MLA’s scathing attack : बीएसपी विधायक रामबाई लगातार आरोप लगाती रही और साथ में कहा कि आखिर सरकार कर क्या रही है यदि कोई मंत्री किसी के साथ दुष्कर्म करता है तो क्या ऐसे हॉस्पिटल के जरिए सरकार अपने दोषी मंत्रियों को बचाने का काम करेगी। आखिर सरकार ऐसे हॉस्पिटल को मान्यता देती ही क्यों है।
Read More: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
BSP MLA’s scathing attack : विधायक रामबाई ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के पंकज खटीक नामक युवक के साथ चुनाव के दौरान 7 तारीख को मारपीट की गई थी जिसके ईलाज के लिए परिजनों ने उसे सागर श्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान वहां के डॉक्टर ने उसे न केवल किसी मंत्री के कहने पर डिस्चार्ज कर दिया बल्कि उसकी माइनर चोटों की गलत रिपोर्ट तैयार कर दी। डिस्चार्ज के बाद परिजन उसे ग्वालियर उपचार के लिए ले गए। वहीं वह गलत रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज की गई।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें