बिजली कंपनी को फायदे में लाओ, नहीं तो निजीकरण हो जाए तो फिर कुछ मत कहना, बिजलीकर्मियों को उर्जा मंत्री की दो टूक

बिजलीकर्मियों को उर्जा मंत्री की दो टूक! Bring the power company to the advantage, otherwise if it is privatized then don't say anything.: Pradyuman Singh Tomar

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपाल: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजलीकर्मियों से दो टूक कहा है कि अगर निजीकरण से बचना है तो बिजली कंपनी को फायदे में लाओ, नहीं तो निजीकरण हो जाए तो फिर कुछ मत कहना।

Read More: Watch Video: ‘किसी में हिम्मत है तो मेरा ट्रांसफर करा दे’ शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का दावा

इसके साथ ही तोमर ने कहा कि लोग अभी से बिजली कंपनी के निजीकरण की बात कर रहे हैं। लेकिन पता नहीं निजीकरण की बात कहां से आ गयी है। वहीं तोमर ने बाढ़ आपदा में ऊर्जा विभाग के नुकसान पर कहा कि ग्वालियर चंबल में आई बाढ़ से कई हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। एक हजार से ज्यादा बिजली के पोल बह गए, सब स्टेशन डूब गए थे। अब पूरी तरह से बिजली की सप्लाई चालू है, लेकिन इस आपदा में बिजली विभाग पर आर्थिक बोझ ज्यादा बड़ गया है।

Read More: सरकार के लिए गले की हड्डी बना अधूरा स्काईवॉक और शराबबंदी का वादा, विपक्ष ने पूछे ये सवाल