जबलपुर: Boyfriend Killed Girlfriend due to She Cheat संस्कारधानी जबलपुर से ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल जबलपुर के मेखला रिजॉर्ट के रुम नंबर 5 में एक युवती का शव मिला है, जिसे उसी के कथित प्रेमी ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा दिया।
Boyfriend Killed Girlfriend due to She Cheat इतना ही नहीं युवती पर हमला कर उसे लहुलुहान करने के बाद सनकी कातिल ने वीडियो भी बनाया, जिसमें वो युवती को बेवफा कह रहा है। साथ ही ये भी बता रहा है कि बेवफाई का अंजाम मौत होता है।