Reported By: Amit Verma
,धारः प्रेमी के घर रहने पहुंची प्रेमिका ने अनबन के चलते खुद अपने दुप्पटे से फांसी लगा ली। इससे घबराए प्रेमी और और जीजा ने प्रेमिका को ठिकाने लगाने के लिए 150 किलोमीटर दूर धार जिले की उरी बाघनी नदी में फेंक दिया। हैरानी की बात तो यह है कि जब युवती के परिजन पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे तो आरोपियों ने थाने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूरा मामला मध्यप्रदेश के खरगोन जिले ऊन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका जबरन अपने प्रेमी के घर पहुंची थी। जिसके बाद दोनों में अनबन शुरु हो गई। प्रेमी के बर्ताव से आहत प्रेमिका ने वही अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। प्रेमिका के इस कदम से सपकाए प्रेमी ने अपने जीजा को बुलाकर लाश को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने के लिए प्रेमिका की लाश को बोरे में भर दिया। इसके बाद लगभग 150 किलोमीटर दूर जाकर कुक्षी थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के बैक वाटर बह रही उरी बाघनी नदी में फेंक दिया।
इधर प्रेमिका के मां बाप के द्वारा बेटी के कही चले जाने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे तभी अचानक से प्रेमी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा माजरा बताया। पुलिस से उसने कहा कि हत्या का आरोप ना लगे इसके लिए उसने यह कदम उठाया है। मामले के खुलासे के बाद हरत में आई खरगोन पुलिस प्रेमी और जीजा को लेकर निसरपुर चौकी अंतर्गत लाकर एसडीआरएफ के साथ नाव लेकर खरगोन पुलिस ने उरी बाघनी नदी में खोजबीन शुरू की। फिलहाल सर्चिंग जारी है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
30 mins ago