Hand Grenade Bomb Found in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के सबसे सुरक्षित माने वाले एरिया में हैंड ग्रेनेड बम मिलने की खबर मिली। बता दें बीते शनिवार को आरआर केट के पास खाली मैदान में बम मिला। जिसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
Hand Grenade Bomb Found in Indore: हैंड ग्रेनेड बम मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी बीडीएस की टीम पहुंची इसी के साथ बॉम स्क्वाड के साथ पुलिस पहुंची। बॉम को बरामद कर डिफ्यूज करने के लिए पुलिस ट्रेनिग सेंटर ले जाएगा। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Hand Grenade Bomb Found in Indore: फिलहाल इस मामले में बम निरोधक दस्ता छानबीन कर रही है। पुलिस इस चीज का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हैंड ग्रेनेड बम आरआर केट के पास तक पहुंचा कैसे। बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- MP Congress News: 4 दिन के एमपी दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, तैयारियों का लेंगे जायजा
ये भी पढ़ें- MP BJP Pathshala: सुशासन की पाठशाला का दूसरा दिन, मंत्रियों को इस विषय की दी जाएगी ट्रेनिंग
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
3 hours agoमप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
4 hours ago