Phones banned for under 15s: अनोखी पहल.. 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल बैन.. इस समाज ने उठाया कदम

Phones banned for under 15s: अनोखी पहल.. 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल बैन.. इस समाज ने उठाया कदम

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 01:05 PM IST
Phones banned for under 15s| Photo Credit: pinterest

Phones banned for under 15s| Photo Credit: pinterest

HIGHLIGHTS
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल बैन
  • बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए बोहरा समाज ने शुरू की अनोखी पहल
  • समाज के सभी सदस्यों को 15 साल से छोटे बच्चों को मोबाइल न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा

Phones banned for under 15s: खंडवा। तकनीक के इस युग में मोबाइल का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित है। जो रील, शॉर्ट्स तथा कार्टून देखने के लिए मोबाइल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। मध्य प्रदेश के खंडवा में दाउदी बोहरा समाज ने बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया है। समाज ने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

Read More: MP Doctors Strike: प्रदेश में काम बंद हड़ताल पर जा रहे सरकारी डॉक्टर.. GIS से पहले दी चेतावनी, कहा – ‘सरकार के पास अभी भी..’ 

बोहरा समाज द्वारा लिए गए इस फैसले को लागू करने के लिए समाज अब देश-दुनिया में फैले सभी अनुयायियों को प्रेरित कर रहे है। खंडवा में भी बोहरा समाज ने इसे लागू करना शुरू कर दिया है। दाऊदी बोहरा समाज खंडवा के रजब अली ने बताया कि, हमारे समाज के वरिष्ठ लोगों ने मोबाइल के प्रति बच्चों के ज्यादा लगाव को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी। उनकी इस चिंता को देखते हुए बोहरा समाज ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए एक प्रयास किया है। आज कल साइबर अपराध बढ़ गए हैं, जिससे बड़े तक नहीं बच पाए है, तो बच्चे कैसे बचेंगे।

Read More: Online Fraud Case Indore : ठगों के झांसे में आए 84 वर्षीय बुजुर्ग, करोड़पति बनाने का लालच देकर ऐंठे मोटे पैसे, फिर करवाने लगे ऐसा काम

ज्यादातर बच्चों के पास माता-पिता के मोबाइल होते है। किसी ने कोई लिंक भेजना, ओटीपी भेजके खाते से पैसे निकाल लेना यह सब आजकल कॉमन बात हो गई है। बच्चे मोबाइल के आदि होते जा रहे हैं, स्कूल से आने के बाद बच्चे सीधे मोबाइल फोन की ओर भागते हैं। बच्चा दिनभर मोबाइल चलाएगा तो उसकी फिजिकल एक्टिविटी कैसे होगी? बच्चे मोबाइल से जितना दूर रहेंगे उनकी पढ़ाई–लिखाई दुरुस्त होगी। घर परिवार के साथ ज्यादा समय देंगे, तो हम एक अच्छे समाज की ओर आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों की माने तो मोबाइल फोन आंखों के लिए काफी नुकसान दाई होता है।

Read More: Week 6 TRP Rating List 2025: इस सीरियल ने ‘अनुपमा’ के छुड़ाए छक्के… टीआरपी में निकली सबसे आगे, तारक मेहता ने भी टॉप 5 में ली जगह 

खंडवा के प्रसिद्ध आंखों के डॉ. सोमिल जैन ने बताया कि, ज्यादा समय बच्चे अगर मोबाइल फोन पर बिताते हैं, तो उनकी दूर की दृष्टि को काफी नुकसान होता है। आंखों में सूजन आना, जलन होना, आंखें लाल होना, चश्मे का नंबर आना यहां तक की ज्यादा मोबाइल देखते हैं, तो डिप्रेशन मैं जाने जैसी नौबत आ जाती है। डॉक्टर ने मोबाइल देखने के बारे में कुछ हिदायत भी पेरेंट्स के लिए दी है।

बोहरा समाज ने बच्चों के लिए कौन सा नियम लागू किया है?

बोहरा समाज ने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल पूरी तरह बैन कर दिया है।

यह नियम कहां लागू किया गया है?

इसे मध्य प्रदेश के खंडवा में लागू किया गया है, और समाज देश-दुनिया में अपने अनुयायियों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

मोबाइल प्रतिबंध लगाने के पीछे क्या कारण है?

यह पहल बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने और उनके मानसिक व शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए की गई है।

क्या इस नियम का पालन सभी को करना होगा?

हां, समाज के सभी सदस्यों को 15 साल से छोटे बच्चों को मोबाइल न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

क्या अन्य शहरों में भी यह नियम लागू होगा?

समाज इसे देश-दुनिया के सभी अनुयायियों के बीच लागू करने के लिए प्रयासरत है।