पहलगाम हमले में मारे गए एलआईसी अधिकारी का शव इंदौर लाया गया, मुख्यमंत्री यादव ने दी श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले में मारे गए एलआईसी अधिकारी का शव इंदौर लाया गया, मुख्यमंत्री यादव ने दी श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले में मारे गए एलआईसी अधिकारी का शव इंदौर लाया गया, मुख्यमंत्री यादव ने दी श्रद्धांजलि
Modified Date: April 23, 2025 / 11:14 pm IST
Published Date: April 23, 2025 9:50 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल सुशील नथानियल (58) का शव बुधवार रात हवाई मार्ग से इंदौर लाया गया और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

बेहद भावुक माहौल में नथानियल के शव को शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री यादव ने पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नथानियल के शोक में डूबी उनकी पत्नी जेनिफर (54) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) को ढांढस भी बंधाया।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं शोक की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।’’

हवाई अड्डे पर नथानियल को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल थे।

नथानियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे।

आतंकियों ने उनकी बेटी आकांक्षा (35) के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था।

आतंकी हमले के वक्त नथानियल के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी था। हमले में मां-बेटा सुरक्षित बच गए।

नथानियल के शव को जब हवाई अड्डे से बाहर लाया गया तब माहौल काफी गमगीन हो गया और इस दौरान उनके शोक संतप्त रिश्तेदार नथानियल की पत्नी और बेटे के गले लगकर रो पड़े।

भाषा हर्ष खारी

खारी


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।