Reported By: Jitendra singh chauhan
,विदिशा। Vidisha Latest News : हादसे के दिन रविवार को बेतवा नदी में पांच लोग डूब गए थे। सभी के शव आज निकाल लिए गए हैं। लापरवाही के चलते इन सभी लोगों की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई। राज्य शासन द्वारा सभी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए की राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि रविवार को बांग्ला घाट पर दो किशोर, रंगई के बंधा घाट पर दो व्यक्ति और एक अन्य दुर्घटना में गंजबासौदा के बर्री घाट के पुल से भाई-बहन नदी में डूब गए थे जिनमें से बहन को बचा लिया गया था। इस तरह कुल पांच लोग बेतवा नदी में डूब गए थे जिनकी दर्दनाक मौत हो गई सभी के शवों को आज रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन की ओर से रंगई और बंगला घाट पर सुरक्षा के इंतजामात किए जाएंगे जिससे कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो।
Follow us on your favorite platform: