Board of Secondary Education engaged in preparations for board exam

Board Exam New Rule : 1 मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा, नकल रोकने के साथ-साथ कई नियमों में किए बड़े बदलाव

Board of Secondary Education engaged in preparations for board exam 1 मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड की परीक्षा के लिए कई नियमों में बड़े बदलाव

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2023 / 08:19 AM IST
,
Published Date: February 14, 2023 8:18 am IST

Board of Secondary Education engaged in preparations for board exam: भोपाल। 1 मार्च से शुरू होने जा रही एमपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि इस साल करीब 18 लाख 22 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, जिसके लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। परीक्षा में नकल केसों को रोकने के लिए खास निगरानी की व्यवस्था सेंटर्स पर रहेंगी।

सीसीटीवी के जरिए होगी निगरानी

3852 परीक्षा केन्द्रों में से 324 केन्द्रों को अति संवेदनशील और 294 को संवेदनशील केन्द्रों के तौर पर चिन्हित किया गया है। इन केन्द्रों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएंगी, वहीं बड़े शहरों में इस बार सरकारी के बदले निजी स्कूलों में सेंटर्स ज्यादा बनाए गए हैं।

निजी स्कूल में बने ज्यादा सेंटर

Board of Secondary Education engaged in preparations for board exam: भोपाल के 103 परीक्षा केन्द्रों में से 50 सरकारी और 53 निजी स्कूल्स,इंदौर के 149 में से 64 सरकारी और 85 निजी स्कूल्स,जबलपुर के 101 में से 61 सरकारी और 40 निजी स्कूल्स, ग्वालियर में 92 में से 36 सरकारी और 56 निजी स्कूल्स में परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। बता दें कि 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से तो वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने वाली है, वहीं इस बार परीक्षा के नियमों में कई बदलाव भी किए गए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें