Panna Crime News

Panna Crime News: प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, फिर भाई और जीजा के साथ मिलकर कर दिया बड़ा कांड

Panna Crime News अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा, एसपी ने पीसी कर किया खुलासा, प्रेमिका की निजी फ़ोटो वायरल करने पर की थी हत्या

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2024 / 03:02 PM IST
,
Published Date: January 12, 2024 3:02 pm IST

Panna Crime News: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना के ग्राम सुडौर में हाल ही में हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुडौर में हुये अंधे हत्याकांड का महज 48 घंटो में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मृतक के द्वारा एक लड़की की पर्सनल फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। काफी समझाने के बाद भी जब मृतक नही माना तो लड़की के भाई एवं जीजा के द्वारा उसे बुलाकर पहले तो उसके साथ मरपीट की फिर सिर में पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी।

Panna Crime News: इस सनसनीखेज मामले के संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस ने नाबालिक भाई और जीजा 22 साल के रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक घड़ी जप्त की है। बता दें की विगत दिनांक 8 जनवरी 2024 को उमेही नाला स्टाप डेम के नीचे पानी में 20 साल के हर्षित सिंह राजपूत निवासी मंझगवा शेख की संदिग्ध अवास्था में लाश मिली थी जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी और महज 48 घंटो में मामले का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें- Ujjain News: बदमाशों ने बीजेपी नेता और महिलाओं की जमकर की पिटाई, आखिर में घर पर किया पथराव, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: खुशखबरी! गिर गए डीजल-पेट्रोल के दाम, देखें आपके राज्य में कितने रुपए की हुई कटौती

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers