Bhopal News

Bhopal News: जाल में फंसी स्कूल की बच्चियां, पहले की दोस्ती फिर ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का असली खेल, जानें अब तक कितने नाबालिग को बनाया शिकार

Bhopal News: जाल में फंसी स्कूल की बच्चियां, पहले की दोस्ती फिर ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का असली खेल, जानें अब तक कितने नाबालिग को बनाया शिकार

Edited By :   Modified Date:  September 15, 2024 / 12:06 PM IST, Published Date : September 15, 2024/12:06 pm IST

भोपाल: Bhopal News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल बच्चियों से सा​थ छेड़खानी और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय का युवक 11वीं क्लास की छात्रा से पहले दोस्ती की और उसकी फोटो प्राप्त की गई। जिसके बाद उनकी फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही वो आरोपी नाबालिग पर बातचीत के लिए दबाव बना रहा था। इन युवकों ने तीन से चार अन्य युवतियों को भी सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे हैं और मॉर्फ्ड वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

Read More: Indian Bank Share Price : इंडियन बैंक के लिए कैसा रहा यह सप्ताह, क्या है विश्लेषकों की रेटिंग? 

Bhopal News जानकारी के अनुसार, घटना भोपाल से महज 40 किलोमीटर दूर बैरसिया का है। जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, बैरसिया नगर में विशेष समुदाय के कुछ लड़कों पर नाबालिग लड़कियों को फोटोज के सहारे ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों के द्वारा बच्चियों के अलावा उनके परिजनों को भी ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है। आरोपी युवक लड़कियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाई गई फोटोज के सहारे ये कर रहे थे। परिजनों ने इसकी सूचना बैरसिया पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने भी प्रदर्शन किया था।

Read More: Pitru Paksha Rashifal : अचानक धन लाभ की प्राप्ति..तुला राशि वालों के लिए बेहद ही खास होगा पितृ पक्ष, पितरों के आशीर्वाद से चमक उठेगी किस्मत

हिंदू संगठन और लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया था कि यह लव जिहाद का मामला है। आरोपी नाबालिग छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था और उनकी तस्वीरों को एडिट करके वायरल करने की धमकी देता था। इसी कड़ी में बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की। सभी की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और गिरफ्तार किया जाए। हालात ऐसे बने कि कलेक्टर, कमिश्नर और स्थानीय विधायक को मौके पर पहुंचकर समझाइश देनी पड़ी।

Read More: New Vande Bharat Express in Jharkhand: पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, भारी बारिश के चलते रद्द हुआ रोड शो

आपको बता दें कि बच्चियां आरोपियों की चंगुल में फंसी लेकिन परिजनों को इसकी खबर न लगी, आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे थे और वो अंदर ही अंदर घुट रही थी, मगर अपना दर्द किसी से बया नहीं कर पा रही थी, उन्हें डर था कि परिवार वाले सच जानने के बाद क्या कर उठेंगे, लेकिन जब सच सामने आया तो परिजनों ने हिम्मत दिखाई और खुद बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवक अनस, जीशान और अरमान खान को गिरफ्तार कर लिया, यह तीनों ही आरोपी और पीड़ित बच्चियां एक ही मोहल्ले में आसपास रहते है, मामला सामने आने के बाद आरोपियों के परिजन घरों में ताला लगाकर कही चले गए है वही दूसरी तरफ पड़ोसी भी हैरान है

Read More: CM Mohan Yadav Tweet on Bundi Road Accident : बूंदी में भीषण सड़क हादसा..एमपी के 6 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

वहीं दूसरी ओर मामले के तूल पकड़ते ही सरकार एक्शन में आई और एसडीएम का तबादला कर दिया था। शासन ने एसडीएम दीपक पांडे को हटाकर आदित्य जैन को यहां पर एसडीएम बनाकर भेजा गया। इसके साथ ही बैरसिया थाने के प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते को थाना इंचार्ज के पद से हटकर रक्षित केंद्र में भेज दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले बैरसिया थाना के उप निरीक्षक रिंकू सिंह को भी रक्षित केंद्र ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों की नाराजगी के बाद इलाके में पुलिस फ़ोर्स बढ़ा दी गई है, पुलिस लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस भी जानती है की भले ही उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers