Black wheat will produce in madhya Pradesh it is Beneficial for Diabetic

प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन, डायबिटीज वालों के लिए होता है उपयोगी, फार्म हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन! Black wheat will produce in madhya Pradesh it is Beneficial for Diabetic Patient

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : March 19, 2022/11:50 pm IST

विदिशा: Black wheat Vidhisha सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा दौरे पर थे, जहां उन्होंने बेसनगर और नीम खिरिया के फार्म हाउस और डेयरी फार्म हाउस का अवलोकन किया।

Read More: रात में भी गुलजार रहेंगी इंदौर की गलियां, 24 घंटे खुला रहेगा इंदौर शहर, सरकार ने जारी की अधिसूचना

Black wheat  इस दौरान उन्होंने खेतों पर बड़े पैमाने पर हो रही टमाटर की खेती देखी। उन्होंने कहा कि हम काले गेहूं का भी उत्पादन करने जा रहे हैं। ये डायबिटीज वालों के लिए उपयोगी होता है। इसके और गुण हैं हम उनका प्रचार प्रसार करेंगे।

Read More: होली के दिन छत्तीसगढ़ में सामने आए हत्या, चाकूबाजी और आत्महत्या के कई मामले, जानिए कहां हुई कितनी वारदात

उन्होंने ये भी कहा कि हमारा शरबती गेहूं और अन्य फसलें एक्सपोर्ट हो रही हैं। शरबती के मामले में मध्य प्रदेश का अपना मुकाम है और विदिशा, रायसेन और सीहोर में शरबती के नाम से गेहूं बिकता है। अब सामान्य खेती के अलावा हमें अन्य दूसरी खेती करनी चाहिए, जिसमें गोबर की खाद गोमूत्र से खाद तैयार करना शामिल है।

Read More: निगम में निजी एजेंसी को लाभ पहुंचाने नियमों के विपरीत दिया होर्डिंग्स का ठेका, कांग्रेस पार्षद कर रहे जांच की मांग