विदिशा: Black wheat Vidhisha सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा दौरे पर थे, जहां उन्होंने बेसनगर और नीम खिरिया के फार्म हाउस और डेयरी फार्म हाउस का अवलोकन किया।
Black wheat इस दौरान उन्होंने खेतों पर बड़े पैमाने पर हो रही टमाटर की खेती देखी। उन्होंने कहा कि हम काले गेहूं का भी उत्पादन करने जा रहे हैं। ये डायबिटीज वालों के लिए उपयोगी होता है। इसके और गुण हैं हम उनका प्रचार प्रसार करेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि हमारा शरबती गेहूं और अन्य फसलें एक्सपोर्ट हो रही हैं। शरबती के मामले में मध्य प्रदेश का अपना मुकाम है और विदिशा, रायसेन और सीहोर में शरबती के नाम से गेहूं बिकता है। अब सामान्य खेती के अलावा हमें अन्य दूसरी खेती करनी चाहिए, जिसमें गोबर की खाद गोमूत्र से खाद तैयार करना शामिल है।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
11 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
11 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
12 hours ago