शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों का किया कत्लेआम.. जंगल राज खत्म करने CM शिवराज की आपात बैठक जारी

black deer Poachers murder of 3 policemen : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए CM हाउस में आपात बैठक बुलाई हैं

  •  
  • Publish Date - May 14, 2022 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। black deer Poachers murder of 3 policemen: मध्यप्रदेश के गुना के जंगल में काले हिरण के शिकारियों ने कत्लेआम कर सनसनी फैला दी है। शिकारियों ने सब इंस्पेक्टर, हवलदार और सिपाही की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए CM हाउस में आपात बैठक बुलाई हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

​यह भी पढ़ें: दिल्ली में तिमंजिला इमारत में भीषण आगजनी से 26 लोगों की मौत, कई लोग अभी भी फंसे हैं बिल्डिंग में, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

black deer Poachers massacred 3 policemen : जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों मौजूद है। बैठक में CM शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। बैठक से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया का बयान दिया था, कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी। वहीं मामले में जांच की जा रही हैं कि आखिर शिकारियों का मदद कौन कर रहा हैं।

काले हिरण के शिकारियों ने किया कत्लेआम

black deer Poachers murder of 3 policemen: जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकारियों द्वारा काले हिरण का शिकार करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद देर रात पुलिस ने शिकारियों को आरोन थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में घेर लिया। पुलिस द्वारा चारों तरफ से घिर जाने के बाद शिकारियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जिसमें एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार संतराम मीना, आरक्षक नीरज भार्गव की मौत हो गई।

​यह भी पढ़ें:  वर्मी कम्पोस्ट की अनिवार्य खरीदी को हटाने भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

शिकारियों ने लूटी पुलिस की रायफल

शिकारियों ने पुलिस की एक रायफल भी लूट ली और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि शिकारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जंगल में शिकार करने पहुंचे थे। पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग ने भी चारों काले हिरणों और मोर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

​यह भी पढ़ें: केरल: बर्थडे के दिन ही 20 साल की नामी एक्ट्रेस शहाना का निधन, खिड़की की ​रेलिंग से लटकती मिली लाश