भाजयुमो कार्यकर्ता ने की बदसलूकी की शिकायत, दो पुलिसकर्मी निलंबित
भाजयुमो कार्यकर्ता ने की बदसलूकी की शिकायत, दो पुलिसकर्मी निलंबित
जबलपुर, 28 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में हेलमेट जांच अभियान के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ता पवन शर्मा ने शिकायत की थी कि तिलवाड़ा इलाके में पिछले शनिवार को दो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”पवन शर्मा की शिकायत पर हेड कांस्टेबल जयशंकर चौहान और कांस्टेबल अजय बघेल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’
उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच में लगी पुलिस टीमों को नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं।
शर्मा ने आरोप लगाया था कि थाने ले जाने के बाद उन्हें पीटा गया था।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान

Facebook



