दतिया (मध्य प्रदेश), पांच जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के दतिया शहर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने कथित तौर पर लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एक अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र मेवाफरोश भाजपा की जिला इकाई के महासचिव थे।
कोतवाली थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मेवाफरोश मंदिर से लौटे और सुबह करीब 10 बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि परिवार के एक सदस्य ने दावा किया है कि मेवाफरोश पर पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों का दबाव था और वह उस पर अपना घर बेचने का भी दबाव बना रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि इस कदम के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप