इंदौर, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर (बुधवार) को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान पर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा केवल नफरत फैलाकर मतदाताओं के वोट लेना चाहती है।
पटवारी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप (भाजपा) केवल नफरत फैलाकर वोट लेना चाहते हो।’’
उन्होंने पड़ोसी सूबे महाराष्ट्र में भाजपा का प्रचार करने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी हमला बोला।
पटवारी ने आरोप लगाया कि यादव की अगुवाई वाली सरकार मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का हक छीन रही है और दोनों आरक्षित वर्गों के कल्याण की योजनाओं की राशि अन्य मदों में खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने वाले मुख्यमंत्री यादव को बताना पड़ेगा कि मध्यप्रदेश के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा मतदाताओं को दी गई कितनी गारंटियां पूरी की गई हैं? क्या मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 3,000 रुपये की मासिक सहायता राशि दी जा रही है?’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को हुए उप चुनाव में ‘‘अकल्पनीय अराजकता’’ हुई। उन्होंने कहा,‘‘इस अराजकता के बावजूद हम विजयपुर का विधानसभा उप चुनाव जीतेंगे।’
पटवारी ने यह भी कहा कि बुधनी के विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ‘अप्रत्याशित’ रहेंगे।
विजयपुर और बुधनी में हुए उप चुनावों की मतगणना 23 नवम्बर को होनी है।
भाषा हर्ष
मनीषा
मनीषा