Lok Sabha Chunav 2024 : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया छिंदवाड़ा सीट पर जीत का दावा! कांग्रेस को बताया झूठ और फरेब की पार्टी

VD Sharma claims victory on Chhindwara seat: वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 01:51 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 01:51 PM IST

VD Sharma claims victory on Chhindwara seat : भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दो चरण पूरे हो चुके है। हालांकि दो चरणों में मतदान का प्रति​शत काफी कम रहा है। तो वहीं बीजेपी बंपर जीत का दावा कर रही है। लेकिन बीजेपी के लिए सभी सीटों पर जीत इतनी आसान नहीं होगी। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी को पूरा जोर लगाना होगा। इस बीच, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा दावा कर दिया है।

read more : BJP support to Radhika Khera: कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, पोस्ट शेयर कर राधिका खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की कर रहे निंदा 

VD Sharma claims victory on Chhindwara seat : वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है। कमलनाथ के बयान अब बताने लगे हैं की हम सभी सीटें जीत रहे हैं। राहुल संविधान की कॉपी लहराकर देश को गुमराह कर रहे हैं ये उनकी खींज बता रही है। गृह मंत्री के लिए झूठ प्रचारित कर रहे है।

 

वहीं प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हे अमेठी और राय बरेली जाना चाहिए। यूपी में भी गईं थी सूपड़ा साफ हो गया था। पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तुष्टिकरण को खत्म किया। इंडी गठबंधन केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद की बात करता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp