1 से 3 जून तक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज बोले- लिटमस टेस्ट है दावेदारों का

1 से 3 जून तक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा! BJP President JP Nadda will Visit Madhya Pradesh Between 1 to 3 June

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जबलपुर: JP Nadda on Mp visit बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून को भोपाल आ रहे हैं। वो यहां बीजेपी के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम है।

Read More: आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया वर्ल्ड बैंक, करेगा 70 करोड़ डॉलर की मदद 

JP Nadda will Visit Madhya Pradesh जेपी नड्डा के आगमन की तैयारियों की सीएम शिवराज ने समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। जेपी नड्डा 1 से 3 जून तक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कोर ग्रुप से लेकर कार्यकर्ता तक हर स्तर पर बैठक लेंगे। नड्डा के दौरे से पहले बैठक लेकर सीएम शिवराज ने साफ कह दिया कि ये निकाय चुनाव से पहले हर वार्ड के दावेदारों का लिटमस टेस्ट है। मतलब जिस वार्ड से जितने लोग भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम आएंगे उसको उतना नंबर मिलेगा।

Read More: सावरकर का अपमान…MP में फिर घमासान! सड़क का नाम ‘वीर सावरकर मार्ग’ रखने की मांग पर अड़ी हिंदू महासभा

उधर नड्डा के स्वागत की एक और भव्य तैयारी जबलपुर में भी हो रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ससुराल आएंगे। ऐसे में दामाद के घर आने पर जमाई षष्टी की रस्म निभाई जाएगी। साथ ही दामाद जी की पसंद के खाने का मेन्यू भी तैयार हो गया है।

Read More: ‘बाहरी’ पर बिफरी BJP…’राज्यसभा’ पर रार! विपक्ष ने कहा- कांग्रेस के लिए ‘छत्तीसगढ़िया’ सिर्फ बातों में

उधर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि नड्डा मध्यप्रदेश और देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए अपने नेताओं को संदेश दें।

Read More; घर में मिली दंपत्ति की लाश, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका