कटनी। BJP Vidhayak Ke Driver Ne Kiya Hamla : कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र पीरबाबा स्थित पान दुकान के संचालक के सर पर बीजेपी विधायक संजय पाठक के ड्राइवर चरण यादव ने बेसबॉल से हमलाकर घायल कर दिया। घायल रवि चौरसिया के सर पर गंभीर चोटे आई है, इसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घायल रवि चौरसिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक संजय पाठक के ड्राइवर चरण यादव ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया है। आरोपी ड्राइवर चरण यादव विधायक के रॉब के चलते वह काई बार उसकी दुकान में अपने दोस्तो के साथ आ कर पान खा लेते थे और पैसे नहीं देते थे और चरण यादव द्वारा पिछले काई माह पहले भी मारपीट की थी लेकिन समझौता हो गया था।
वहीं आज फिर विधायक के ड्राइवर चरण यादव ने घायल रवि चौरसिया से बात विवाद किया और गाड़ी में रखे बेसबॉल से उसके सर पर हमला कर घायल कर दिया। जिस जगह पर मारपीट हुई उस जगह के सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहे है। वही घायल रवि चौरसिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। माधवनगर की पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कटनी जिले में बीजेपी विधायक संजय पाठक के ड्राइवर चरण यादव ने पान दुकान के संचालक रवि चौरसिया पर पुरानी रंजिश के चलते बेसबॉल से हमला किया, जिससे रवि को गंभीर चोटें आईं।
रवि चौरसिया ने आरोप लगाया है कि चरण यादव और उनके दोस्तों ने पहले भी दुकान पर आकर पान खाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए थे। पहले भी मारपीट हो चुकी थी, लेकिन समझौता हुआ था। आज फिर हमला हुआ।
हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसमें आरोपी ने पहले भी दुकान पर पैसे नहीं दिए थे और बाद में मारपीट की थी।
माधवनगर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
हां, इस हमले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, जो घटना का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है।