कटनी: जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो वैक्सीनेशन को लेकर संजय पाठक बात कर रहे हैं, वो लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित तो कर रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने बहद अजीबोगरीब उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में भ्रम था। उन्हें भी वैक्सीन लगवाने के बाद किसी ने कहा कि इससे नपुंसक हो जाते हैं, तो वो भी डर गये थे लेकिन बाद में ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब इस वीडियो को लेकर लोग चुटकी ले रहे हैं।