Home » Madhya Pradesh » BJP MLA reprimanded SDM, uproar broke out as soon as the video went viral
BJP MLA Mahendra Hardia Video Viral : ‘कौन है वो.. बुलाओ उसको जूते देंगे’..! बीजेपी विधायक ने SDM को सुना दी खरी-खोटी, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल
BJP MLA Mahendra Hardia Video Viral : इंदौर में अवैध निर्माण हटाने से नाराज से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो सामने आया है।
Publish Date - January 16, 2025 / 02:51 PM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 02:52 PM IST
इंदौर। BJP MLA Mahendra Hardia Video Viral : इंदौर में अवैध निर्माण हटाने से नाराज से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बीजेपी विधायक एसडीएम को फ़ोन पर हड़काते दिखाई दे रहे है। विधायक यही नहीं रुके उन्होंने एक जोनल अधिकारी को जूते मारने की बात भी कह दी। यह वीडिओ सामने आने के बाद अब विधायक के बिगड़े बोल पर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने विधायक के बोल पर आपत्ति जताई है वहीं बीजेपी अब अपने विधायक के समर्थन में आ खड़ी हुई है।
विधायक महेंद्र हार्डिया के वायरल हुए वीडियो पर अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को जूते मारने की बात कहना कोई बड़ी बात नहीं है। ये लोग अधिकारियों को जूते मारने की बात कहते हैं। आप भाजपा कह लो या करप्शन कह लो बात एक है। वहीं शराबबंदी को लेकर जीतू पटवारी कहा कि पहले सरकार शराबबंदी करवाएगी फिर बाद में शराब की कालाबाजारी करवाएगी।
वीडियो में बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
इंदौर के मालवा इलाके के पंचम की फेल में नगर निगम के द्वारा फुटपाथ से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गयी थी। इस कार्रवाई से नाराज होकर इंदौर की विधानसभा 5 के बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान महेंद्र हार्डिया को लोगो की नाराजगी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद विधायक महेंद्र हार्डिया ने टीम के साथ आये एसडीएम को फ़ोन लगाया और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। जब एसडीएम ने बताया की कार्रवाई नियमानुसार हुई है और खुद जोनल अधिकारी ने निशान लगाए थे तो विधायक ने कहा की “कौन है वो जेडो, बुलाओ उसको जूते देंगे”।
बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का वीडियो क्यों वायरल हुआ?
महेंद्र हार्डिया का वीडियो तब वायरल हुआ, जब उन्होंने इंदौर में अवैध निर्माण हटाने के दौरान नाराज होकर एसडीएम को फोन पर खरी-खोटी सुनाई और एक जोनल अधिकारी को जूते मारने की धमकी दी। यह वीडियो विवाद का कारण बना है।
वीडियो में बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?
वीडियो में विधायक महेंद्र हार्डिया ने एसडीएम से कहा कि अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई में जोनल अधिकारी को बुलाया जाए, क्योंकि उन्होंने कार्यवाही में गलत निशान लगाए थे। इसके बाद उन्होंने कहा, "कौन है वो जेडो, बुलाओ उसको जूते देंगे।"
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि बीजेपी और भ्रष्टाचार दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शराबबंदी की बात करती है, लेकिन शराब की कालाबाजारी करवाती है।
बीजेपी ने विधायक महेंद्र हार्डिया के बयान पर क्या रुख अपनाया?
बीजेपी ने अपने विधायक महेंद्र हार्डिया का समर्थन किया है, जबकि कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्या कार्रवाई की गई है?
फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोई आधिकारिक कार्रवाई की खबर नहीं है, लेकिन इसे लेकर विवाद बढ़ गया है और राजनीतिक बयानबाजी जारी है।