Loksabha Election Candidate: “बीजेपी ने मुझ जैसे फकीर कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार” जानें किसने कह दी ऐसी बात

BJP Loksabha Election Candidate Darshan Chowdhary लोकसभा टिकट मिलने पर दर्शन चौधरी ने जताई खुशी, सीएम से मिल जताया आभार

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 01:14 PM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 01:14 PM IST

BJP Loksabha Election Candidate Darshan Chowdhary: भोपाल। बीते दिन बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है। इसी में से नर्मदापुरम से दर्शन चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। जिसके बाद नर्मदापुरम लोकसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने आज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की।

BJP Loksabha Election Candidate Darshan Chowdhary: इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने शुभकामनाएं दी। भोपाल लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा और नर्मदापुरम लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आलोक शर्मा और दर्शन चौधरी को बधाई दी।

BJP Loksabha Election Candidate Darshan Chowdhary: होशंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। दर्शन सिंह चौधरी ने प्रत्याशी बनाये जाने पर केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस दौरान दर्शन सिंह ने IBC24 से ख़ास बातचीत में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, तभी तो मुझे जैसे फ़क़ीर कार्यकर्ता को सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है।

ये भी पढ़ें- Congress Leader’s Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले अब नाथ को दगा दे गए ये नेता, थामा बीजेपी का दामन

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: पूर्व मंत्री की बेटी को टिकट मिलने पर मचा बवाल, परिवारवाद को लेकर इस मंत्री ने कही ऐसी बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें