इंदौर : BJP leaders beat up couple : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से मारपीट और अपहरण से जुड़ी खबरे सामने आ रही है। यहां एक साथ मारपीट की एक से ज्यादा मारपीट की वारदातें हुई है। इनमे से एक घटना भाजपा नेताओं द्वारा रिश्तेदारों की पिटाई करने की है। यहां भाजपा नेताओं ने अपने रिश्तेदारों के साथ मारपीट की है। वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
BJP leaders beat up couple : मिली जानकारी के अनुसार, भंवरकुआ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता अविनेश हार्डिया और कमल गोस्वामी ने अपने रिश्तेदार योगेश हार्डिया और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है। भाजपा नेताओं ने पीड़ित दंपति को प्रोपर्टी विवाद में समझौते के लिए बुलाया था और इसके बाद उनके साथ मारपीट की। मारपीट होते देख वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पीड़ित दंपति ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई भी की है।