BJP leader Shivcharan Patel’s resignation : हटा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। भाजपा लगातार फिर से सरकार बनाने के लिए जोर लगा रही है। तो वहीं नेताओं की बगावत भी साफ तौर से अभी भी देखी जा रही है। आज सीएम शिवराज सिंह दमोह, हटा दौरे पर जा रहे हैं लेकिन उससे पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं दमोह भाजपा के दिग्गज नेता शिवचरण पटेल ने प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के नाम से BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
BJP leader Shivcharan Patel’s resignation : शिवचरण पटेल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम दिए इस्तीफे में पारिवारिक कारणों और चुनाव प्रचार में जाने में असमर्थता जताते हुए पार्टी छोड़ने का उल्लेख किया है। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने संगठन और भाजपा परिवार द्वारा कार्यकर्ताओं के तिरस्कार किये जाने की भी बात कही है। शिवचरण पटेल के आरोप है कि पिछले एक साल में कई लोगो की उपेक्षा की जा रही इसलिए लोग परिवार से दूर होते जा रहे। अब वह स्वतन्त्र रूप से कार्य कर सकेंगे। हालांकि उन्होंने किसी अन्य राजनीतिक दल और पार्टी की सदस्यता से इंकार किया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के करीबी माने जाने वाले शिवचरण पटेल कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष भी है जो वर्ग विशेष में खासा प्रभाव रखते हैं। लिहाजा इनके पार्टी छोड़ने से भाजपा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके साथ ही बता दें कि शिवचरण पटेल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह बसपा का प्रचार करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शिवराज चरण पटेल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेहद ही करीबी माने जाते है। तो वहीं पूर्व में वह जनपद पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके है। इतना ही नहीं कुर्मी समाज में उनका काफी दबदबा भी है। उनके बेटे पर हत्या का आरोप है जिसकी वजह से वह जेल में बंद है। लेकिन बाबजूद इसके पंचायत चुनाव में उनके बेटे ने जीत हासिल की। शिवचरण पटेल का राजनीतिक जीवन काफी लंबा है।
हटा से बीजेपी प्रत्याशी उमा खटीक ने शिवचरण पटेल के यों अचानक इस्तीफा देने पर कहा कि वह उनका खुद का प्लान है। उनका इस्तीफे की वजह से बारे में कुछ भी पता नहीं है। वह हमेशा से ही सभी के साथ चलने वाले नेता है। इतना ही नहीं उमा खटीक ने कहा कि शिवचरण पटेल ने इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है।