DGP Issues Transfer order of Thana Incharge
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बीजेपी दफ्तर में एमबीए स्टूडेंट को गोली मारने के मामले में फरार BJP नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने सरेंडर कर दिया है। प्रियांश के साथ उसके कई साथियों ने भी धनवंतरी नगर पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर किया है। ये पूरा घटनाक्रम 16 जून को हुआ था।
गौरतलब है कि जबलपुर में बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में गोली चली थी। इस गोलीकांड के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने कहा कि हत्या की नीयत से ही आरोपी प्रियांश ने एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर को अपने ऑफिस बुलाया और गोली मारी थी। वारदात के बाद आरोपी ने न केवल अपने ऑफिस से खून के धब्बे साफ किए, बल्कि घायल हालत में लड़की को अपनी कार में घुमाता रहा और बाद में निजी अस्पताल में दाखिल कर फरार हो गया।