'BJP सहित सभी दलों के नेता लगे हैं अवैध शराब बेचने में' भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी को घेरा |BJP Leader Jalm Singh Says- All Party Leaders engaged in selling illegal liquor
जालम सिंह ने आरोप लगाया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री सर्वदलीय हो रही है। बीजेपी समेत सभी दलों के लोग अवैध शराब बेचने में लगे हैं। पुलिस और आबकारी विभाग जो कार्रवाई कर रहे हैं वो नाकाफी है।