BJP karyasamiti baithak: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। आज एमपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने ज रहा है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सीएम शिवराज आज सुबह 10:45 बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। बैठक में चल रहे अभियान-कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक चार सत्रों में होगी, संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग-अलग बैठकें होंगी।
BJP karyasamiti baithak: इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी डा. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
BJP karyasamiti baithak: इसके अलावा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित स्थायी सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, समस्त विधायक, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक और विशेष संपर्क अभियान के जिला टोली संयोजक सह-संयोजक शामिल होंगे।
BJP karyasamiti baithak: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने IBC 24 से बातचीत में कहा कि आज होने जा रही बैठक में बनेगी रणनीति,एजेंडा भी तय है, बैठक में इस पर चर्चा होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर पार्टी पूरे देश भर में घर घर जाने वाली है। योजना बन गई है बैठक में योजना पर चर्चा होगी। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ भी भोपाल पहुंचे है। IBC 24 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी 365 दिन काम करने वाला दल है पार्टी गरीबो की चिंता करती है, आज भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बैठेगा, और रणनीति तय करेगा। लोग भाजपा को चाहते है मध्यप्रदेश में भी जनता बीजेपी को वोट देंगे, मोदी फेक्टर प्रदेश में काम करेगा।
ये भी पढ़ें- 30 साल बाद बना ये दुर्लभ संयोग, वट सावित्रि आज, मिलेगा सौभाग्य का आशीर्वाद, यहां देखें पूजा की विधि