भाजपा ने आंबेडकर के अपमान के आरोप में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई

भाजपा ने आंबेडकर के अपमान के आरोप में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 09:55 PM IST

इंदौर, 24 दिसंबर (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए इंदौर में मंगलवार को एक पुलिस कार्यालय के परिसर में प्रदर्शन किया।

चश्मदीदों ने बताया कि भाजपा नेताओं ने संयोगितागंज क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में प्रदर्शन किया और आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर पटवारी की गिरफ्तारी की मांग की।

भाजपा नेताओं में शामिल मनीष शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ पलासिया पुलिस को शिकायत भी दी।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि पटवारी पलासिया क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आंबेडकर की तस्वीर को अपने घुटने पर रखकर इसके पीछे कागज पर कुछ लिखते दिखाई दिए थे जो सिर्फ संविधान निर्माता का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का अपमान है।

कांग्रेस ने यह प्रदर्शन आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ किया था।

पलासिया थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि उन्हें आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर पटवारी के खिलाफ शर्मा की शिकायत मिली है और इस पर जांच के बाद कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

इससे पहले, इंदौर नगर निगम के परिषद सम्मेलन में भाजपा पार्षद दल के आक्रोशित सदस्यों ने पटवारी की वह तस्वीर लहराई जिसमें उन्हें आंबेडकर के चित्र को अपने घुटने पर रखकर इसके पीछे कागज पर कुछ लिखते देखा जा सकता है।

शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा,‘‘पटवारी का यह आपत्तिजनक कृत्य आंबेडकर के प्रति घोर असम्मान जताता है। हमने परिषद सम्मेलन के दौरान सदन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है जिसमें उनसे माफी की मांग की गई है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को पटवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाने चाहिए।

भाषा हर्ष

नोमान

नोमान