List of candidates of Bundelkhand in the first list of BJP : भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम से मुहर लगाई गई है। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जिनको फिर से हारने के बाद भी रिपीट किए गए है। तो वहीं बीजेपी से निष्कासित होने वाले एवं फिर बीजेपी में आने वाले प्रीतम सिंह को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।
List of candidates of Bundelkhand in the first list of BJP : बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश के सीएम सहित कई नेताओं ने शिरकत की थी। आपसी सहमति के बाद समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामों की सूची जारी की है। दो माह से मध्य प्रदेश में लगातार हुए उनके दौर के समय उम्मीदवारों के नामों सहमति भी बन रही थी। भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन का मापदंड मैदानी स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लिया गया फीडबैक, सर्वे और पिछले चुनाव में कम वोटों से हार के समीकरण को बनाया है।
List of candidates of Bundelkhand in the first list of BJP : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें कई पुराने तो कई नए चेहरे देखने को मिल रहे है। बुंदेलखंड से चर्चित चेहरा एवं मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री ललिता यादव को बीजेपी ने छतरपुर से टिकट दी है। तो वहीं बुंदेलखंड की बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।
श्रीमती सरला विजेंद्र रावत बीजेपी उम्मीदवार
श्री एदल सिंह कंसाना बीजेपी उम्मीदवार
श्री लाल सिंह आर्य बीजेपी उम्मीदवार
श्री प्रीतम लोधी बीजेपी उम्मीदवार
प्रियंका मीना बीजेपी उम्मीदवार
श्रीजगन्नाथ सिंह रघुवंशी बीजेपी उम्मीदवार
श्री वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार बीजेपी उम्मीदवार
श्री कामाख्या प्रताप सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती ललिता यादव बीजेपी उम्मीदवार
श्री कामख्या प्रताप सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती ललिता यादव बीजेपी उम्मीदवार
श्री लखन पटेल बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजेश कुमार वर्मा बीजेपी उम्मीदवार
श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार बीजेपी उम्मीदवार
श्री हीरा सिंह श्याम बीजेपी उम्मीदवार
श्री धीरेंद्र सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्री नीरज ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती आंचल सोनकर बीजेपी उम्मीदवार
श्री ओमप्रकाश धुर्वे बीजेपी उम्मीदवार
डॉ. विजय आनंद मरावी बीजेपी उम्मीदवार
श्री भगत सिंह नेताम बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजकुमार कराहे बीजेपी उम्मीदवार
श्री महेंद्र नागेश बीजेपी उम्मीदवार
नानाभाऊ मोहोड बीजेपी उम्मीदवार
श्री प्रकाश उइके बीजेपी उम्मीदवार
श्री चन्द्र शेखर देशमुख बीजेपी उम्मीदवार
श्री महेंद्र सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार
श्री आलोक शर्मा बीजेपी उम्मीदवार
श्री ध्रुव नारायण सिंह बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजेश सोनकर बीजेपी उम्मीदवार
श्री राजकुमार मेव बीजेपी उम्मीदवार
श्री आत्माराम पटेल बीजेपी उम्मीदवार
श्री नागर सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार
श्री भानु भूरिया बीजेपी उम्मीदवार
श्रीमती निर्मला भूरिया बीजेपी उम्मीदवार
श्री जयदीप पटेल बीजेपी उम्मीदवार
श्री कालू सिंह ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार
श्री मधु वर्मा बीजेपी उम्मीदवार
श्री ताराचंद गोयल बीजेपी उम्मीदवार
श्री सतीश मालवीय बीजेपी उम्मीदवार
sabalgarh mp assembly election 2023,
sumawali mp assembly election 2023,
gohad mp assembly election 2023,
pichhore mp assembly election 2023,
chachoura mp assembly election 2023,
chanderi mp assembly election 2023,
banda mp assembly election 2023,
maharajpur mp assembly election 2023,
chhatarpur mp assembly election 2023,
pathariya mp assembly election 2023,
gunnaor mp assembly election 2023,
chitrakoot mp assembly election 2023,
pushparajgarh mp assembly election 2023,
barwara mp assembly election 2023,
bargi mp assembly election 2023,
jabalpur purba mp assembly election 2023,
shahpura mp assembly election 2023,
bichhiya mp assembly election 2023,
baihar mp assembly election 2023,
lanji mp assembly election 2023,
barghat mp assembly election 2023,
gategaon mp assembly election 2023,
saunsar mp assembly election 2023,
pandhurna mp assembly election 2023,
multai mp assembly election 2023,
bhainsdehi mp assembly election 2023,
bhopal uttar mp assembly election 2023,
bhopal madhya mp assembly election 2023,
sonkatch mp assembly election 2023,
maheshwar mp assembly election 2023,
kasrawad mp assembly election 2023,
alirajpur mp assembly election 2023,
jhabua mp assembly election 2023,
petlawad mp assembly election 2023,
kukshi mp assembly election 2023,
dharampuri mp assembly election 2023,
rau mp assembly election 2023,
tarana mp assembly election 2023,
ghatiya mp assembly election 2023,
mp assembly election 2023