भोपाल : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी मध्यप्रदेश के किसानों को साधने में जुट गई है। इसके लिए पार्टी का किसान मोर्चा सभी जिलों के मतदान केंद्रों में हितग्राही किसान चौपाल लगाएगा। इस किसान चौपाल का आयोजन 3 जुलाई तक किया जाएगा। जिसमें कम से कम 100 किसानों से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और किसान मोर्चा के पदाधिकारी संवाद कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : महाराष्ट्र में 1 जुलाई को सरकार बना सकती है भाजपा, जल्द ही राज्यपाल के पास पेश कर सकते हैं दावा
बीजेपी की इस कवायद पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी के किसान हितैषी होने पर सवाल भी उठाये हैं। चुनावी माहौल में हर दल खुद को किसान हितैषी साबित करने की कवायद करते हैं। अब बीजेपी की सियासी चौपाल कितनी असरदार साबित होती है। ये आने वाला समय ही बताएगा।