भोपाल। BJP Parshad Ki Pitai : भोपाल में बीजेपी पार्षद की सरेराह पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी पार्षद को महिलाओं ने पीटा था। वार्ड नंबर 48 से पार्षद अरविंद वर्मा पर गंदी नीयत का आरोप लगाया था। महिलाओं का आरोप है कि पार्षद छेड़खानी करता है, विरोध करने पर दुकान उठवाने की धमकी देता है। हालाकि चूना भट्टी थाने में पार्षद अरविंद वर्मा की गुंडागर्दी भी देखने को मिली, थाने के अंदर महिला से झूमाझटकी करते नजर आए। पार्षद और उसके समर्थकों ने गालियां भी दी।
पुलिस ने रविवार रात को तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद की सार्वजनिक स्थान पर पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। चूनाभट्टी पुलिस थाने की निरीक्षक भूपेंद्र कौर सिंधु ने बताया, ‘पार्षद अरविंद वर्मा की शिकायत पर हमने पारस मीणा, उनकी पत्नी और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मीणा परिवार की एक और महिला पर भी पार्षद की पिटाई, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।’ उन्होंने बताया कि उन्हें मीणा की ओर से भी शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पार्षद उनसे जबरन पैसे वसूल रहे हैं।
वहीं पार्षद अरविंद वर्मा को बीजेपी ने नोटिस जारी किया है। भोपाल जिले के अध्यक्ष सुमित पचौरी ने ये नोटिस जारी किया है। नोटिस में बीजेपी ने पार्षद से जवाब मांगा है। पार्षद अरविंद वर्मा का सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल होने पर पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। वायरल वीडियो के संबंध में आप अपना जवाब तीन दिन मे प्रस्तुत करें और साक्ष्य में अपना दस्तावेज प्रस्तुत करें। ऐसा न करने पर आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि यही है असली बीजेपी जिससे लोग इतना ज्यादा परेशान हो गए! भोपाल के वार्ड 48 के बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने सरेआम पिटाई की! थाने में भी पार्षद ने महिला के साथ झूमाझटकी हुई! जो #BJP_नेता अपनी पार्टी के संस्कारों की दुहाई देते हैं, उनकी आंख खुली या नहीं! महिलाओं के साथ बढ़ती अपराधिक घटनाओं का ये संकेत है! दुखद ये है कि बीजेपी के नेता भी इसमें शामिल हैं। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा जरा अपने नेताओं को व्यवहार का पाठ भी पढ़ाइए!
यही है असली #BJP, जिससे लोग इतना ज्यादा परेशान हो गए!#Bhopal के वार्ड 48 के #BJP_पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने सरेआम पिटाई की!
थाने में भी पार्षद ने महिला के साथ झूमाझटकी हुई!जो #BJP_नेता अपनी पार्टी के संस्कारों की दुहाई देते हैं, उनकी आंख खुली या नहीं!
महिलाओं के साथ… pic.twitter.com/JW92EKetJy
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 29, 2024
CM Janata Darbar: नए साल में इस दिन से जनता…
1 hour agoNew Year 2025: सीएम मोहन यादव ने दी नववर्ष 2025…
3 hours ago