public welfare day BJP : (रिपोर्टः सुधीर दंडोतिया) भोपालः मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की चौथी पारी के दो साल पूरे हो गए। कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद 23 मार्च, 2020 को ही शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार प्रदेश की सत्ता संभाली थी। दो साल पूरे होने पर सीएम शिवराज का नया अवतार नजर आ रहे है। मामा से अब वो बुलडोजर मामा कहलाने लगे हैं। बीजेपी दावा कर रही है कि शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र मे अग्रणी है। हालांकि कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि दो साल में प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। अहम पड़ाव पर सरकार के कामकाज की समीक्षा स्वाभाविक है।
Read more : कर्ज में ‘किफायत’! सीएम भूपेश ने पेश किया नया आंकड़ा, छत्तीसगढ़ में फिर गरमाई सियासत
मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी के 2 साल पूरे हो गए। बीजेपी खास मौके पर पूरे प्रदेश में जश्न मना रही है। भोपाल में बीजेपी समर्थकों ने सीएम को अनोखे अंदाज में बधाई दी। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित अपने बंगले के बाहर बुलडोजर की परेड निकाली। बीजेपी का दावा है कि बीते दो सालों में शिवराज सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए। मुख्यमंत्री की अगुवाई में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
दो साल पूरा होने के एक दिन पहले ही सीएम शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब प्रदेश में अपराधियों को माफी नहीं मिलेगी..मामा का बुलडोजर सबको दफन कर देगा। जाहिर है शिवराज सिंह ने महिला सशक्तिकरण और उनकी सामाजिक-आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए एक के बाद एक कदम उठाए। उनकी तकरीबन हर योजना में महिलाओं की चर्चा होती है। वहीं आने वाले समय में भी सीएम महिलाओं को लेकर और प्रदेश के किसानों को लेकर कई योजनाएं शुरू करने वाले हैं। शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाड़ली लक्ष्मी-2 लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन अब बुलडोजर मामा की नई छवि उन्हें इससे कहीं आगे ले जा रही है। मामा को अब बुलडोजर मामा का खिताब मिल चुका है। हालांकि शिवराज सरकार के दो साल की उपलब्धियों पर विपक्ष सवाल भी उठा रहा है, कांग्रेस के नेताओं का आरोप है की दो साल में प्रदेश में हर वर्ग परेशान है, बुलडोजर का इस्तेमाल प्रदेश में आतंक फैलाने के लिए किया जा रहा है।
Read more : पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बहरहाल शिवराज सरकार के इस अहम पड़ाव को लेकर बीजेपी के पास उपलब्धियों की लंबी लिस्ट है तो वहीं कांग्रेस के पास आरोपों की झड़ी। इन सबके बीच मुख्यमंत्री का बुलडोजर मामा वाला अवतार चर्चा में बना हुआ है। दरअसल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और वक्त बहुत कम है। ऐसे में शिवराज सरकार सभी वर्गों को साधने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी शसित राज्यों में सबसे लम्बे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बना चुके शिवराज अपनी चौथी पारी को रिकॉर्ड पारी बनाने निरंतर अग्रसर हैं।