BJP and Congress Female Leader Play Cricket Match

जब मैदान में हुआ भाजपा और कांग्रेस की नेत्रियों का आमना-सामना, जमकर लगाए चौके-छक्के

जब मैदान में हुआ भाजपा और कांग्रेस की महिला नेत्रियों का आमना-सामना! BJP and Congress Female Leader Play Cricket Match

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: March 12, 2022 10:58 pm IST

मंडला: Female Leader Play Cricket Match अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के तहत मंडला के महात्मा गांधी स्टेडियम में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की 4 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजनीति के मैदान के चिरपरिचित प्रतिद्वंधी BJP और कांग्रेस की महिला टीमों के बीच ओपनिंग मैच हुआ।

Read More: मशहूर शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा को दिया भोपाल आने का न्योता, लेकिन बयानबाजी को लेकर रख दी ये शर्त

Female Leader Play Cricket Match इस मैच में कांग्रेस ने BJP को करारी शिकस्त दी, दूसरा मैच शासकीय कर्मचारियों व जिला अलाइंस के मध्य खेला गया। इस मैच में जिला अलाइंस की टीम ने शासकीय कर्मचारियों को हरा दिया। फाइनल मुकाबला जिला अलाइंस और कांग्रेस के बीच खेला गया, जिसमें जिला अलाइंस ने जीत दर्ज की।

Read More: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का बड़ा खुलासा, अकेलापन दूर करने करती थीं ये काम 

यह आयोजन 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद से किया जा रहा है, ताकि महिलाओं किसी से पीछे नहीं रहे और अपनी रक्षा और सुरक्षा के लिए सशक्त बनें।

Read More: होली से पहले होगी घर पर पैसों की बारिश, जल्दी खोज निकालिए 2 रुपए का ये पुराना सिक्का

 
Flowers