BJP and Congress candidates in the same family : कटनी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी उमीदवारों की पहली सूची जारी हो गई। रविवार 15 अक्टूबर को कांग्रेस की ओर से अपनी पहली उमीदवारों की सूची जारी कर दी गई। इतना ही संभावाना ये भी जताई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी संभवत: 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को उमीदवारों की तीसरी और आखरी सूची भी जारी कर देगी। इस पहली सूची के अनुसार कटनी जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में अपना प्रत्यासी विजयराघवेंद्र सिंह बसंत चुना है जो पिछले चुनाव में भी जीत कर बड़वारा के विधायक बने हुए थे।
BJP and Congress candidates in the same family : पिछले विधानसभा चुनाव में बड़वारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मोती कश्यप और कांग्रेस के विजय राघवेंद्र सिंह के बीच मुकाबला था। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी को 21360 वोटों से जीत मिली थी और वर्तमान में बड़वारा विधानसभा में कांग्रेस के विधायक विजय राघवेंद्र सिंह है। इससे पहले बड़वारा विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से भाजपा का कब्जा रहा।भाजपा के मोती कश्यप ने 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की थी।
कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य के 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक खंड है। विधानसभा चुनाव 2018 में बड़वारा विजयराघवेंद्र सिंह कांग्रेस 84236 मोती कश्यप भाजपा 62876 अजय गोतिया बसपा 5942 अरविंद सिंह टेकाम गोगपा 4938 वोट मिले थे। IBC24 बड़वारा के प्रत्यासी से बात की तो उनका कहना था की वे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास करते आ रहे है और जो कार्य अभी भी अधूरे है वह उन्हे चुनाव जीतने के बाद जरूर करेंगे।
वही कांग्रेस के प्रत्यासी विजय राघवेंद्र सिंह जब यह पूछा गया की एक ही परिवार में भाजपा ने भी उनके भाई को अपना टिकट दिया है वही आपको कांग्रेस ने अपना प्रत्यासी चुना है तो उनके परिवार वाले उन्हे स्पोर्ट करेंगे की भाजपा के प्रत्यासी जो आपके भाई भी है उन्हे स्पोर्ट करेंगे इस सवाल पर कांग्रेस के प्रत्यासी विजय राघवेंद्र सिंह ने जवाब दिया की पूरा परिवार उनका स्पोर्ट करता है और उन्हे ही उनके परिवार के वोट मिलेंगे। वही विधानसभा क्षेत्र की जनता के बारे में उन्होंने यह भी बताया की उन्हे जनता का बहुत चाहती है और वे इस बार भारी मतों से विजय हो विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बरसाएंगे।
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
4 hours ago