दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने किया युवती अपहरण, बीच सड़क पर उसकी मां से की मारपीट

दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने किया युवती अपहरण, बीच सड़क पर उसकी मां से की मारपीट! Bike rider Youth Kidnap a Girl Openly

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

जबलपुर: Kidnap a Girl Openly सरकार और पुलिस प्रशासन के अ​थक प्रयास के बाद भी लूट, हत्या, डकैती, चाकूबाजी और अपहरण की वारदातें कम नहीं हो रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। आज भी प्रदेश की न्यायधानी से ऐसी घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार युवकों ने दिन दहाड़े युवती का अपहरण कर लिया।

Read More: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की होगी कड़ी परीक्षा 

Kidnap a Girl Openly मिली जानकारी के अनुसार घटना ओमती थाना क्षेत्र की है, जहां नोदराब्रिज के पास अपनी मां के साथ जा रही है युवती का बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों ने युवती की मां के साथ मारपीट भी की है।

Read More; खूंखार रूसी महिला स्नाइपर को यूक्रेनी सैनिकों ने पकड़ा.. अब तक कर चुकी है 40 मर्डर

फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है।

Read More: मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन