Bihar Governor and former Deputy Chief Minister of Delhi reached Ujjain

Ujjain News : उज्जैन पहुंचे बिहार के राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री, भस्म आरती में शामिल होकर किए बाबा महाकाल के दर्शन

Ujjain News : उज्जैन पहुंचे बिहार के राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री, भस्म आरती में शामिल होकर किए बाबा महाकाल के दर्शन |

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 01:23 PM IST
,
Published Date: December 1, 2024 11:40 am IST

इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Ujjain Latest News :  कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर रविवार को भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इस विशेष अवसर पर वीआईपी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर उनके निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए।

read more : शॉपिंग के बाद पत्नी को पिलाई शराब.. फिर पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, पेड़ पर लटका मिला महिला का शव 

मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी गोरी जोशी ने बताया कि दोनों विशेष अतिथि सुबह भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल से करीब दो घंटे तक बाबा महाकाल के जलाभिषेक, पूजन-अर्चन और भस्म रमाने की पूरी प्रक्रिया को उन्होंने ध्यानपूर्वक निहारा और गहराई से अनुभव किया। भस्म आरती के बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया गया।

दोनों अतिथियों ने मस्तक पर तिलक लगवाकर माथा टेका और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। भस्म आरती के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों का माहौल भक्तिमय था। वीआईपी श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। बाबा महाकाल के दर्शन से सभी श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य महसूस किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers