भोपाल। MP Census Latest News : मध्यप्रदेश जनगणना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2025 से मध्यप्रदेश में जनगणना शुरू हो जाएगी। 2011 में जनगणना का काम हुआ था। जनगणना कार्य चलने तक MP पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर अमल भी नहीं हो पाएगा। जनगणना संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है जिसमें इनकी सीमाओं में बदलाव का काम हर हाल में 31 दिसम्बर तक पूरा कर लेने को कहा गया है।
निदेशक भावना वालिम्बे ने मुख्य सचिव से कहा है कि राज्य की सभी प्रशासनिक इकाइयों जैसे जिलों, तहसीलीं, राजस्व ग्रामों, वन ग्रामों, नगरीय निकायों और वार्डों आदि की सीमाओं में बदलाव करना हो तो 31 दिसम्बर तक यह काम पूरा कर लें। मुख्य सचिव से इस बारे में सभी संबंधित विभागों जैसे पंचायत और ग्रामीण विकास, नगरीय आवास और विकास विभाग, राजस्व विभाग और वन विभाग को निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है। जनगणना निदेशक ने यह भी कहा है कि सीमाओं में बदलाव की जानकारी जनगणना निदेशालय को हर हाल में एक जनवरी के पहले दे दी जाए।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
15 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
15 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
15 hours ago