हिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS ने अवैध रूप से रखा था होटल में बंद, शरीर पर मिले ऐसे चोट के निशान
Bhopal News : हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के हिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
Edited By
:
Shyam Dwivedi
Modified Date:
January 12, 2025 / 10:25 AM IST
,
Published Date:
January 12, 2025 10:25 am IST
Bhopal News | Source : IBC24
भोपाल। Bhopal News : हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के हिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मजिस्ट्रियल जांच में पता चला है कि एमपी एटीएस ने अवैध रूप से युवक को होटल के कमरे में बंद रखा था। जांच में अवैध तरीके से युवक को हिरासत में रखने बड़ी लापरवाही माना गया है।
read more : Raipur Gokashi News Latest Update: ‘रायपुर में गोकशी करने वाला आरोपी निकला भाजपाई’ सियासी सरगर्मी के बीच सामने आई तस्वीरें, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथों
बता दें कि मृतक हिमांशु के शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान भी मिले हैं। रिपोर्ट के आधार पर सोहना सिटी थाना पुलिस ने एमपी एटीएस के पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया है। टेरर फंडिंग के आरोप में एमपी एटीएस ने हिमांशु को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया था। एमपी एटीएस के 9 सदस्य जिसमें इंस्पेक्टर राहुल शर्मा समेत हेड कॉन्सटेबल और कॉन्सटेबल सस्पेंड किए गए हैं। फिलहाल अब तक मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है।
गुरुग्राम में हिमांशु की मौत के मामले में क्या हुआ?
गुरुग्राम में 7 जनवरी को हिमांशु की मौत हुई थी, जब उसे मध्यप्रदेश एटीएस (ATS) ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में यह सामने आया कि उसे अवैध तरीके से होटल में बंद किया गया था और उसके शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद सोहना सिटी थाना पुलिस ने एटीएस के पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया।
हिमांशु की गिरफ्तारी क्यों की गई थी?
हिमांशु को मध्यप्रदेश एटीएस ने टेरर फंडिंग के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। एटीएस का दावा था कि हिमांशु आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था, लेकिन उसकी मौत के बाद अवैध हिरासत की लापरवाही सामने आई है।
मध्यप्रदेश एटीएस के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?
जांच में अवैध हिरासत की बात सामने आने के बाद, मध्यप्रदेश एटीएस के 9 सदस्य, जिनमें इंस्पेक्टर राहुल शर्मा, हेड कॉन्सटेबल और कॉन्सटेबल शामिल हैं, को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस का क्या रुख है?
फिलहाल, मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने मामले की जांच के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।
हिमांशु की मौत की जांच किसने की है?
हिमांशु की मौत की जांच मजिस्ट्रियल जांच के तहत की गई है, जिसमें यह पाया गया कि उसे अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया था।