भोपाल: Big statement by Ajay Singh Rahul मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कारारी हार का सामना करना पड़ा। मध्यप्रदेश के 29 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है। हार के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस भारी आक्रोश में नजर आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह राहुल का बड़ा बयान सामने आया है।
Big statement by Ajay Singh Rahul उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल था। कम संख्या में सीटें जीती, मोदी का जलवा समाप्त हुआ दुर्भाग्य से मप्र में उसको देखने को तरस गए, लेकिन उस तरह के नतीजे नहीं आए। हार एक दिन का कारण नहीं होता है। अजय सिंह ने कहा कि सरकार नहीं टिकना, 15 महीने मं चुनी हुई सरकार गिर जाना। प्रभावशाली नेताओं का बीजपी में प्रवेश किया, लेकिन उनको किसी ने नहीं रोका।
वहीं दूसरी ओर अजय सिंह ने बिना नाम लिए कमलनाथ पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि फिर कोई एक नेता कहते है बीजेपी में जा रहा हूँ, फिर नहीं जा रहा हूँ, फिर जा रहा हूँ, फिर नहीं जा रहा हूँ। इसका असर कार्यकर्ताओं पर पड़ा है। इतने बड़े नेता ही बीजेपी में जाने की सोचे, बहुत नेता उनके साथ जाने को तैयार थे।
कांग्रेस संगठन की जिम्मेदारी पर अजय सिंह ने कहा कि बहुत कम समय काम करने का मौक़ा मिला, उनके लिए कुछ नहीं कह सकता उन्होंने कोशिश जरूर की होगी। लेकिन AICC को समीक्षा करनी चाहिए, एमपी में किस रणनीति के तहत आगे चलना है, हम चाहते है अगले चुनाव में सरकार बने और 29-0 वाला मामला ख़त्म करें। संगठन में फेरबदल हाईकमान तय करेगा चेंज करे या न करें। मैं नेता प्रतिपक्ष था मुझसे कहा गया सरकार नहीं बनी आप फेल हो गए मैने इस्तीफा दे दिया था।