जबलपुरः MP News मध्य प्रदेश के जबलपुर की हिंदू युवती और मुस्लिम लड़के की चर्चा इन दिनों देशभर में हैं। इसे लेकर सियासत भी खूब हो रही है। इसी बीच लापता बताई जा रही हिंदू युवती का बयान सामने आया है। अपने अपहरण और जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बिना किसी दबाव के राज़ी खुशी से मुस्लिम दोस्त से शादी करना चाहती हूं। मेरे द्वारा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी का आवेदन दिया गया है। मेरे परिजनों की ओर से लिखवाई गई गुमशुदगी की शिकायत फर्जी है। परिजनों से लगातार बात हुई है।
MP News परिजनों पर आरोप लगाते हुए युवती ने कहा कि परिजनों ने मुझे धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों ने उन्हें या तो एड्रेस बताने या लड़के को अपहरण में फंसवाने की धमकी दे रहे हैं। मैं जहां हूं, वहां सुरक्षित हूं। मुझे अपने खानदान से जान का खतरा है। मैं हिंदू हूं और हिंदू ही रहूंगा। मैं मुस्लिम दोस्त के साथ शादी करके खुश रहूंगी। मुझे जीने की इच्छा है। मैं बालिग हूं और अपनी शादी का फैसला लेने स्वतंत्र हूं।
अंकिता राठौर ने परिजनों और हिंदूवादी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ या मैंने कुछ कर लिया तो परिजन और विरोध करने वाले लोग जिम्मेदार होंगे। मुझे और मेरे साथी को जबरन परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है।