NIA and ATS Raid latest update: भोपाल। हाल ही में मध्यप्रदेश में एटीएस और एनआईए ने फिर बड़ी कार्रवाई की। एटीएस और एनआईए के ज्वाइंट ऑपरेशन में भोपाल और छिंदवाड़ा से एचयूटी यानि हिज्ब उत तहरीर के 11 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि हैदराबाद से 5 संदिग्धों को हिरासत में एनआईए ने लिया है। इन लोगों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए है।
NIA and ATS Raid latest update: संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग यहां रहकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराते थे। सबसे बड़ी बात तो ये कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों में से 2 लड़के कंवर्टेड मुस्लिम है। ये लोग अभी तक 5 लड़कियों और 2 लड़कों का धर्म परिवर्तन करा चुके है। ये बात उन्होंने पूछताछ के दौरान कुबुली। फिलहाल इस मामले में आतेकियों के खिलाफ जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में नाबालिक बच्चे ने किया बड़ा कांड, सीसीटीवी मे कैद हुई पूरी घटना
ये भी पढ़ें- बहन की बात सुन भड़का भाई, 3 लोगों के साथ मिलकर डिलेविरी बॉय से की मारपीट, जानें मामला