भोपाल: Bhopal Honey Trap Case Latest Update भारत में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार की ओर से कई कन्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो शॉर्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में गलत रास्ते पर चलने लग जातीं हैं और लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने लग जातीं हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां हनीट्रैप में फंसाकर दो शातिर बहनों ने कारोबारी से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवतियों को गिरफ्तार पूछताछ की जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।
बता दें कि हनीट्रैप मामले की जांच के खुलासे में पाया गया है कि दोनो बहनों के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इतना ही नहीं शहर के कई हाईप्रोफाइल, कारोबारियों के नम्बर और फ़ोटो और आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल सिम भी मिली हैं। दोनों बहनें पढ़ाई करने भोपाल आई थी लेकिन अपने शौक को पूरा करने के लिए हनीट्रैप किया। जांच में ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि दोनो बहनों के साथ ब्लैकमेलिंग का बड़ा रैकेट काम कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कारोबारी की युवती से पहचान साल 2023 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती गहरा गई और फिर पहली युवती ने अपनी बहन से कारोबारी की मुलाकात करवाई। इसके बाद दोनों युवतियों ने कारोबारी को प्रेमजाल में फंसा लिया और होटलों में मुलाकात करने लगे। वहीं, इस दौरान दोनों बहनों ने कारोबारी की कई अश्लील वीडियो भी बना लिए और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे।
पीड़ित कारोबारी की मानें तो उन्होंने पहले युवतियों की सभी डिमांड पूरी की, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवतियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बताया गया कि दोनों बहनों ने कारोबारी को इतना परेशान कर दिया था कि उसे अपनी पत्नी के गहने बेचकर 15 लाख रुपए देने पड़े।
वहीं, अंतत: परेशान होकर कारोबारी ने पुलिस की मदद लेने की सोची और थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों बहनों को धर दबोचा है और पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों के पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपए, मोबाइल और डाटा सेविंग डिवाइस जब्त किया है। कहा जा रहा है कि मामले में पूछताछ के बाद पुलिस कई और बड़े खुलासे कर सकती है।