Kamalnath Latest Big News : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और बेटा सांसद नकुलनाथ दोनों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ गिरने वाला है। अगर कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में जाते हैं तो उनके साथ कई कांग्रेस विधायक, नेता, महापौर भी बीजेपी की सदस्यता ले लेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व कैसा रहेगा? हालांकि कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों दिल्ली में हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी में शामिल होने के पर मनाही भी नहीं की है। अब ऐसे में आगे क्या होगा? ये तो बाद में ही पता चलेगा।
Kamalnath Latest Big News : अब इस बीच, कांग्रेस में विधायकों की बगावत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, कमलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होने को लेकर कई कांग्रेस विधायक अभी राजी नहीं है। कमलनाथ के करीबी विधायकों का कहना है कि सिंधिया जब अपने साथ गए विधायकों का सरंक्षण नहीं कर पाए। सिंधिया के समय कांग्रेस सरकार गिर रही थी और बीजेपी को कांग्रेस विधायकों की जरूररत थी।
2023 विधानसभा चुनाव में कई विधायकों के टिकट कट गए। हाल ही में निगम मण्डल की सारी नियुक्तियों पर भी रोक लगा दी जिसमें सिंधिया के 5 नेता एडजस्ट थे। कांग्रेस विधायकों का ये भी कहना है कि कमलनाथ का करियर ज्यादा नहीं बचा है। फ़िलहाल कई कांग्रेस विधायक असमंजस की स्थिति में है। कमलनाथ के सिर्फ 8 से 10 विधायक साथ जा सकते हैं।