भोपाल। MP Board Exam 2025 : एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं-12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने वाली हैं। लेकिन अब लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस बार, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में आयोजित की जाएंगी। मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) ने 2025 की हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा के शेड्यूल में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने होली के त्यौहार के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। जिसके लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। बोर्ड ने टाइम टेबल को आगे बढ़ाते हुए रंग पंचमी के दिन का पेपर बदल दिया है। अब पेपर 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होगा। कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के एनएसक्यूएफ विषय और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा तिथियां अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी परीक्षार्थियों को सुबह 08:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में कक्षा में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। यह समय विद्यार्थियों को परीक्षा के आयोजन के पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए दिया गया है। विद्यार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि वे किसी भी तरह की अप्रत्याशित समस्या से बच सकें।
परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें – जैसा कि बताया गया है, प्रवेश का समय सुबह 08:30 बजे होगा।
ऑल्ड पेंसिल, पेन और अन्य सामग्री साथ लाएँ – परीक्षा के दौरान कोई भी विद्यार्थी बिना परीक्षा से संबंधित सामग्री के नहीं आए।
परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें – अनुशासन और शांति बनाए रखना छात्रों की जिम्मेदारी होगी।
अन्य जरूरी दस्तावेज़ – विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड और पिछले वर्ष की मार्कशीट साथ लाना जरूरी होगा।
विद्यार्थियों के लिए अहम जानकारी
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी परीक्षा प्रक्रियाएँ पहले की तरह चलेंगी। यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के परिणाम उनके भविष्य की दिशा तय करते हैं।