Big disclosure of illegal business of drug injection: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जिले जबलपुर में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जबलपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक महिला सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से 59 नशीले इंजेक्शन भी जब्त किए गए है,जबकि उसका पति फरार होने में कामयाब हो गया है।
वहीं पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है कि उसके पास ये इंजेक्शन आए कहां से और वो इन्हें किसको बेचता था। दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि चेरीताल इलाके में नशे का इंजेक्शन बेचने और खरीदने का काम जोरों पर चल रहा है। इस पर पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया, जिसमें पुलिस को पता चला कि चेरीताल इलाके के खेरमाई मंदिर के पास रहने वाला संतोष झारिया उर्फ डान और उसकी पत्नी प्रिया झारिया घर से नशे के इंजेक्शन बेचने का अवैध कारोबार करते है।
Big disclosure of illegal business of drug injection: सूचना के बाद पुलिस ने संतोष झारिया के घर दबिश दी, जिस वक्त आरोपित महिला और उसका पति संतोष नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे। पुलिस को देख संतोष मौके से भागकर फरार हो गया,जबकि उसकी आरोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से एक थैला बरामद किया, जिसमें नशे के इजेक्शन मिले। इसके साथ ही इंजेक्शन की बिक्री के मिले 12 सौ रुपये भी जब्त किए।
Read more: अतीक अहमद की थम ही गई थी सांसें, जब पलटते पलटते रह गई उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी
वहीं पकड़ी गई महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि इंजेक्शन उसका पति संतोष खरीदकर लाता था और उसके बाद दोनों इंजेक्शन को घर से ही बेचने का काम करते थे। आरोपी संतोष नशीले इंजेक्शन कहां से लाता था। पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है वहीं पुलिस आरोपित संतोष झारिया की तलाश कर रही है।