छिंदवाड़ा। BJP leader Purnima Verma joins Congress : जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां से भाजपा की एक वरिष्ठ महिला नेत्री ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पूर्णिमा वर्मा ने छिन्दवाड़ा की राजनीतिक जमीन पर हलचल मचा दी है। लंबे समय तक भाजपा में फ्रंट लाइन की राजनीति से जुड़ी रहने के साथ ही महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी पूर्णिमा वर्मा अब अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से जुड़ चुकी है।
BJP leader Purnima Verma joins Congress : कांग्रेस में शामिल हो चुकी भाजपा नेत्री पूर्णिमा वर्मा मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की करीबी है। पूर्णिमा वर्मा लोधी समाज की जिला अध्यक्ष होने के साथ ही समाज में अपनी मजबूत पकड़ को लेकर भी जानी जाती है। इसका भी सीधा फायदा कांग्रेस को ही मिलेगा और नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा। उमा भारती खुले मंच से अनेकों बार यह कह चुकी है कि वे कभी नहीं कहेंगी की भाजपा को वोट दो, वो उस पार्टी को दो जो युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है। उमा भारती लोधी समाज से है और पूर्णिमा वर्मा भी लोधी समाज से आती है। इस लिहाज से भाजपा को छिन्दवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे मप्र में बड़ा नुकसान उड़ाना पड़ सकता है।
BJP leader Purnima Verma joins Congress :कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस बीच भाजपा की वरिष्ठ महिला नेत्री का अपने सैकड़ों समर्थकों और हजारों फॉलोअर के साथ कांग्रेस में शामिल होना इस बात का संकेत है कि छिन्दवाड़ा में भाजपा को बड़ा नुकसान हो चुका है। चुनाव से ठीक साल भर पहले पूर्णिमा वर्मा ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोधी समाज को भाजपा खरीदना चाहती है, यही नहीं भाजपा अन्य समाज को भी खरीदने का प्रयास कर रही है, लेकिन मतदाता समझदार अब भाजपा के झांसे में नहीं आने वाले।