खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Big action of police against open drinkers, FIR registered against 35 people

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

FIR registered against 35 people : ग्वालियर : मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने खुले में शराब खोरी करने वालों के खिलाफ देर रात एक बड़ा अभियान चलाया है। इस दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि लगातार शिकायतें आ रही थी शहर के पॉश इलाकों जैसे कि यूनिवर्सिटी, सिटी सेंटर, गोविंदपुरी आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोग खुले में शराब खोरी कर रहे हैं। इसको देखते हुए शराबखोरीयों को पकड़ने के लिए देर रात एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया । जिसमें कई युवक पुलिस को देख कर भाग गए। तो वही शराब खोरी करते हुए रंगे हाथों 35 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। खुले में शराब खोरी बंद करने के खिलाफ पुलिस प्रशासन का धरपकड़ अभियान आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़े; सीएम का बड़ा फरमान, ‘कोई रैली, सेमिनार नहीं सिर्फ पढ़ाइए’, बदल जाएगी 5 लाख शिक्षकों की जिंदगी