भोपालः MP News in Hindi मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है। इसके साथ स्कूल की मान्यता दो घंटे के अंदर रद्द कर दी जाएगी। प्रशासन की जांच टीम ने मामले में प्रशासन की गलती मानी है। इसी मामले को लेकर आज ही ABVP और संस्कृति बचाओ मंच ने प्रदर्शन किया था। दोनों संगठन से जुड़े पदाधिकारी अब बैरिकेटिंग तोड़कर स्कूल में दाखिल हो गए थे। प्रदर्शनकारी शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं अब प्रदर्शन में करनी सेना भी शामिल हो गई है।
MP News in Hindi बता दें कि बुधवार को कमला नगर स्थित स्कूल में तीन सील की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। आरोपी स्कूल का टीचर है। पुलिस ने आरोपी को रफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
MP News स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे थे। आरोपी टीचर कासिम रेहान का पुतला जलाया। स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
Read More : Beautiful Places of Jaipur : जयपुर में इन खूबसूरत जगहों की जरूर करें सैर, लौटने का नहीं करेगा मन
भोपाल रेपकांड में बड़ा एक्शन
#MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt
https://t.co/Gk2i0dGGUY— IBC24 News (@IBC24News) September 19, 2024
Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर…
6 hours ago