Dhan Scam in Jabalpur | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Dhan Scam in Jabalpur धान की खरीदी, परिवहन और मिलिंग में फर्जीवाड़े का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे शासन और प्रशासन के सामने नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां फर्जी धान खरीदी में हुए घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है।
Dhan Scam in Jabalpur कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर इस फर्जीवाड़े में शामिल 74 लोगों के खिलाफ जिले के 12 थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। इस पूरे खेल में 13 कर्मचारी, 17 राइस मिलर, 25 सोसाइटी के 44 कर्मचारियों समेत 74 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, बीजपेी विधायक अजय विश्नोई ने विधानसभा में फर्जी धान खरीदी को लेकर मामला उठाया था। जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक, मिलर्स और सहकारी समितियों की मिलीभगत से घोटाला हुआ था।